Homeभीलवाड़ाशंभूगढ़ में ग्रामीणों और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तस्करो के चंगुल से...

शंभूगढ़ में ग्रामीणों और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, तस्करो के चंगुल से मुक्त कराईं 70 गायें

सांवर मल शर्मा
आसींद / शंभूगढ़ | थाना क्षेत्र के रातेड़ी-घेनपुरा के जंगलों में कल देर रात ग्रामीणों और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गो-तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया। खाकुल देव मंदिर के पास घेराबंदी कर एक कंटेनर (ट्रेलर) से करीब 70 गोवंश को मुक्त कराया गया है।

शाम से रखी जा रही थी निगरानी

ग्रामीणों और गो-भक्तों को कल शाम 6:00 बजे ही इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की भनक लग गई थी। इसके बाद धर्मेश सिंह रावणा (मोटरास निवासी), भूपेंद्र सिंह राठौड़, ओमप्रकाश नायक, कैलाश चंद्र नायक, प्रवीण सेन, ओम प्रकाश मेवाड़ा और उनके साथियों ने मोर्चा संभाला। ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया और लगातार 9 घंटे तक छिपकर निगरानी रखी।

मध्य रात्रि रंगे हाथ पकड़ा

तस्कर खाकुल देव मंदिर के पास एक तारबंदी वाले बाड़े में कंटेनर खड़ा कर गायों को भर रहे थे। रात करीब 3:00 बजे जब तस्कर पूरी तरह सक्रिय थे, तब ग्रामीणों और पुलिस की टीम ने दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए, लेकिन वे अपना कंटेनर और मोटरसाइकिल वहीं छोड़ भागने पर मजबूर हुए।

स्थानीय सांठगांठ की आशंका

घटनास्थल की स्थितियों को देखते हुए यह अंदेशा जताया जा रहा है कि इस तस्करी में कुछ स्थानीय लोगों की मिलीभगत हो सकती है। जिस बाड़े में गायें भरी जा रही थीं, उसकी लोकेशन और व्यवस्था स्थानीय मदद की ओर इशारा कर रही है। पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है कि इन तस्करों को अंदरूनी सहायता कौन पहुंचा रहा था।

पुलिस की कार्यवाही

शंभूगढ़ थाना पुलिस ने मौके से बरामद ट्रेलर और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने में खड़ा करवा दिया है। मुक्त कराई गई सभी 70 गायों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES