भीलवाड़ा । बुधवार सुबह प्रतापनगर थाना क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिलने से हिंदू संगठनों और गौभक्तो में आक्रोश फैल गया । जिसके बाद प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ । जानकारी अनुसार क्षेत्र के पीएनटी चौराहे पर बुधवार सुबह गौवंश के अवशेष मिले जिसके बाद हिंदू संगठनों और गौभक्तो में आक्रोश फैल गया । माहौल गरमाता देख पुलिस मौके पर पहुंची और थानाप्रभारी सुरजीत सिंह ने समझाइश के प्रयास किए । वही जांच पड़ताल में मामला कुछ और ही निकला । दरअसल गौवंश की सड़क हादसे में मौत हो गई थी और श्वानो द्वारा वहां लाकर मृत गोवंश के अवशेष को चौराहे के पास बस्ती में डाला गया था पुलिस ने बताया की उक्त मामला साजिश नही बल्कि हादसा था । समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने अवशेषों को डिस्पोज करवाया ।