भीलवाड़ा । रविवार को गांधी पार्क के सामने वीर हनमान मंदिर की चौखट पर गाय की कटी हुई पूछ मिलने के बाद शहर में माहौल गरमा गया था उसके बाद आक्रोशित संत समाज और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया इस दौरान पुलिस और आक्रोशित लोग आमने सामने भी हो गए सोमवार दोपहर 12 बजे तक का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कार्यवाही नही होने पर भीलवाड़ा बंद की चेतावनी दी गई है। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर दो संदिग्ध लोगो को हिरासत में लिया है । पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की इस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा फिलहाल दोनो संदिग्ध लोगो से पूछताछ की जा रही है ।