खामोर@(किशन वैष्णव) भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया।खामोर के युवाओं द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर गोवंश को गांव के विभिन्न चौराहों पर अलग अलग गुट बना कर गुड खिलाया।बाबूलाल वैष्णव ने बताया की गांव के करीब 1 दर्जन युवाओं ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर गौ सेवा और गौ रक्षा का संकल्प लेते हुए चंदा इकट्ठा किया तथा गुड़ खरीदा और अलग अलग टोलियों ने मोटरसाइकिल रैली के रूप में जगह जगह गौवंश एकत्रित स्थानों पर जाकर बाल्टियों में गुड भर कर उन्हे खिलाया।और गौसेवा की।गौसेवा में मोनू वैष्णव,मुकेश गोस्वामी,राहुल पांचाल,बाबू लाल वैष्णव,दिनेश गुर्जर,निर्मल सेन,विकास वैष्णव,दीपक वैष्णव,सांवर लाल गुर्जर,विनोद साहू मोजूद रहे।