भीलवाड़ा । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में होली से पहले माहौल गरमा गया । बुधवार रात क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों और गोभक्तो में रोष व्याप्त हो गया और लोगो ने विरोध प्रदर्शन किया । वही जांच में श्वनो द्वारा गौवंश को नोचने की बात सामने आने के बाद मामला शांत हुआ । हिंदू और मुस्लिम धर्म गुरुओं ने शांति बनाए रखने की अपील की । जानकारी के अनुसार मोखमपुरा रोड पर गोवंश के अवशेष मिलने के बाद हिंदू संगठनों में गुस्सा भड़क गया और सैकड़ों गौभक्त मौके पर जमा हो गए और प्रदर्शन किया । माहौल गरमाने की सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश की । लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोग प्रदर्शन पर अड़े रहे । बाद में पुलिस ने अवशेषों को जिला पशु चिकित्सालय पहुंचाया जहां तीन चिकित्सकों की टीम ने अवशेष का पोस्टमार्टम किया । पशु चिकित्सालय के बाहर भी लोगो ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया वही प्रशासन पर मामले को दबाने का आरोप लगाया । जांच पड़ताल में श्वानो द्वारा गो अवशेष सड़क किनारे लाने की बात सामने आई । लेकिन प्रदर्शनकारी प्रदर्शन करते रहे काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ । वही चिकित्सकों ने बताया की उक्त अवशेष दो तीन दिन पहलें जनमे बछड़े के थे और श्वानो द्वारा उसे नोचना बताया और सड़क पर खींचकर लाने की बात कही । उधर माहौल को देखते हुए मुस्लिम समाज और हिंदू समाज के धर्म गुरुओं ने शहर में शांति बनाए रखते हुए अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील की ।