सुरेश चंद्र मेघवंशी
मांडल । मांडल थाना क्षेत्र के रूपपुरा डांग लुहारियां में मंगलवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण बन गया जब ग्रामीणों को गोवंश के क्षत विक्षत अवशेष मिले । खबर जैसे ही आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैली तो मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई । आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और अज्ञात अपराधियो को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर वही धरने पर बैठ गए । मांडल विधायक उदयलाल भडाणा सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद है । माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस ओर प्रशासन मौके पर पहुंचा और समझाइश के प्रयास किए । डिप्टी राहुल जोशी, थानाधिकारी रोहिताश यादव और तहसीलदार उत्तम जांगिड आक्रोशित लोगो से समझाइश के प्रयास कर रहे है ।


