अजीज भाटी
रोपा। क्षेत्र के पारोली कस्बे में कोटड़ी-जहाजपुर रोड पर पारोली पावर ग्रिड सब स्टेशन के पास एक गोवंश पर एक पक्ष के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे वह गोवंश झुलस गया। जैसे ही यह जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वे मौके पर जमा हो गए। वहीं इसकी सूचना पारोली पुलिस को दी थाना प्रभारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली । वही इसके बाद थाने पहुंचकर नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की इस मामले में पुलिस ने आरोपी साहिल (19) पुत्र शाबिर हुसैन मुल्तानी मुसलमान निवासी पारोली को गिरफ्तार कर लिया है । लेकिन सोमवार को घटना के विरोध में पारोली कस्बा संपूर्ण बंद रहा और सुबह 8: बजे के लगभग पारोली में स्थित ढोला चौराहे पर ग्रामीण एकत्रित हुए और कार्यवाही कि मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे । सूचना मिलते ही पारोली थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा।
2 घंटे चला समझाइश का दौर
इस दौरान कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा, कोठाज सरपंच गोपाल सिंह कानावत कोटडी तहसीलदार रवि शंकर चौधरी, कोटडी पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा, पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा ने ग्रामीणों से वार्ता की बाद में ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, पारोली थाना प्रभारी को हटाने व आरोपियों की कैबिन हटाने की भी मांग की गई, प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से दो केबिनो को हटाया गया।