Homeभीलवाड़ागोवर्धनपुरा में खनन व्यवसायों ने लगाए 2100 पौधे लिया सुरक्षा का संकल्प

गोवर्धनपुरा में खनन व्यवसायों ने लगाए 2100 पौधे लिया सुरक्षा का संकल्प

राजेश कोठारी

करेड़ा – उप खंड क्षेत्र के गोवर्धनपुरा गांव स्थित देव नारायण भगवान मंदिर परिसर में खान एवं भू विज्ञान विभाग भीलवाड़ा के तत्वाधान में राजस्थान ब्लैक ग्रेनाइट ओनर एसोसिएशन चिताम्बा द्वारा 2100 पौधे लगाए गए न्यू पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया गया यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान एक पेड़ मां के नाम को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी खनिज अभियंता चंदन कुमार सहायक खनिज अभियंता सुरेश अग्रवाल तहसीलदार सोहनलाल शर्मा खनिज संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी के सानिध्य में सगन पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गई मंदिर परिसर में फलदार में छायादार अलग-अलग 2100 पौधे लगाए गए वह सभी पौधों की सुरक्षा के लिए तारबंदी की गई इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पौधों का महत्व वह उनके फायदे बताएं साथ ही पौधों के नहीं होने का दुष्परिणाम भी बताया गया कार्यक्रम में खनन व्यवसाय के वरिष्ठ लाखाराम गुर्जर राजमल जैन राजमल जैन सचिन ईश्वर गुर्जर कोषाध्यक्ष संजय मंडोत उप प्रधान सुख लाल गुर्जर प्रधान राजेंद्र सरगरा थाना अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर गोवर्धनपुरा सरपंच मांगी बाई गुर्जर घिसा लाल गुर्जर प्रवीण मेवाड़ा अनिल महता लादू लाल गुर्जर मनोज लढा भंवर सिंह चुंडावत राज मल जैन आस करण गुर्जर सहित क्षेत्र के खनन व्यवसाई मौजूद थे

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES