दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत शुक्रवार को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के निशुल्क वितरण हेतु पंजीयन एवं परीक्षण शिविर का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजकीय अंबेड़कर छात्रावास कठूमर में किया गया।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी गेंदालाल ने बताया कि 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक इस शिविर में ब्लॉक कठूमर के कस्बा एवं विभिन्न गांवों से आए दिव्यांगजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उपकरण प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित पंजीकरण कराया।
इस दौरान एलिम्को की टीम सहित छात्रावास अधीक्षक कुलदीप शर्मा, पवन कुमार शर्मा, रोहित सिंह चौहान एवं कनिष्ठ सहायक अजय राना गुर्जर एवं सहायक कर्मचारी सुपरिया राम उपस्थित रहें।