नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के समीप ऊकरूंद गांव में 10 वा आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेद औषधालय ऊकरूंद में एक दिवसीय चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर विधिवत शिविर का प्रारंभ किया गया, शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार मीना के द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श , जांच कर 62 रोगियो को निशुल्क औषधि दी गई। इस अवसर पर डॉ राजकुमार ने बताया कि आमजन की सेवा करना हमारा पहला काम है सरकार द्वारा लोगों निरोगी बनाएं रखने के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया है जिसमें महिला, पुरूष सहित अनेक लोगों ने परामर्श करवाया गया है वहीं बदलते मौसम से बचाव की सलाह दी है।
इस मौके पर राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय ऊकरूंद डॉ राजकुमार मीना,राजकीय विद्यालय ऊकरूंद उपप्रधानाचार्य दिनेश चंद्र मीणा, एएनएम गुड्डी बैरवा ,रामानिरी , कविता, रामगिलासी,रामफूल बैरवा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।।


