*एक दर्जन से अधिक लोग घायल
* गंभीर घायलों को नेहरू चिकित्सालय में भेजा
(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/अजमेर के नसीराबाद में सवारियों से भरी रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। बस अजमेर से कोटा जा रही थी, इस दौरान बीर घाटी पर ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और ट्रक भी पलट गया। हादसे में ट्रक के पीछे चल रही एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नसीराबाद-अजमेर मार्ग स्थित ग्राम वीर चौराहे पर हुए इस हादसे का कारण तेज रफ्तार और बारिश को बताया जा रहा है।
हादसे की सूचना मिलने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को नसीराबाद के राजकीय सामान्य चिकित्सालय और गंभीर घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय भेजा। घायलों में ग्राम पाबूनाथ निवासी बस चालक मुकेश पुत्र पाचूराम जाट, दाता नगर निवासी शिमला मीणा पत्नी रामस्वरूप मीणा, गुलाब बाड़ी अजमेर निवासी विकास सांखला पुत्र गोवर्धन, हनी गहलोत पुत्र मानक चंद और ग्राम बराड़ी नागौर निवासी चोलाराम पुत्र मोहन राम शामिल हैं।
हादसे के बाद वैकल्पिक साधनों से बस यात्रियों को नसीराबाद बस स्टैंड पहुंचाया गया और हाईवे को सुचारू रूप से शुरू कराया गया। पुलिस प्रशासन दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहा है।