बानसूर। स्मार्ट हलचल|कस्बें के निकटवर्ती ग्राम रामपुर में पिछले एक सप्ताह से रोडवेज बसों का संचालन बंद है। इससे ग्रामीणों और स्कूली छात्रों को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोग घंटों बस स्टैंड पर इंतजार करने को मजबूर हैं और उन्हें निजी वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे समय और धन दोनों का अधिक व्यय हो रहा हं। ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर से कोटपूतली वाया बानसूर मार्ग पर पिछले कई वर्षों से चार रोडवेज बसें नियमित रूप से चल रही थीं। इनमें से तीन बसें कोटपूतली रूट पर और एक बस दिल्ली के लिए संचालित होती थी। पिछले सप्ताह से इन बसों का संचालन अचानक बंद कर दिया गया है। वर्तमान में इस मार्ग पर केवल एक बस चल रही है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही हैं। सरपंच मुकेश जिलोवा ने जानकारी दी कि बस सेवा बंद होने की शिकायत कोटपूतली डिपो के अधिकारियों से कई बार की गई है। हालांकि, अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि बसों का संचालन बंद होने से दैनिक यात्रियों के साथ-साथ स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, क्योंकि वे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि रोडवेज बसों का संचालन शीघ्र शुरू नहीं किया गया, तो वे विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।


