Homeराजस्थानअलवरराजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में विद्यार्थियों ने लगाए पानी के परिण्डे

राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में विद्यार्थियों ने लगाए पानी के परिण्डे

संजय बागड़ी (कोटकासिम)
स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने पड़ भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करते हुए काफी संख्या में पानी के परिंडे लगाए।
महाविधालय प्राचार्या प्रो.डॉ.काकुली चौधरी ने बताया कि आजकल पड़ रही भीषण गर्मी में दाना पानी न मिलने से बेजुबान पक्षी भूख प्यास से छटपटाते हुए दम तोड़ देते हैं इसलिए सामाजिक प्राणी होने के नाते हमारा यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम इन पक्षियों को छाया के साथ-साथ परिंडो की सहायता से दाना पानी उपलब्ध करा सके। इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी ममता कुमारी शर्मा ने स्वयंसेवकों को अपने घर और सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए पानी के परिंडे लगाने हेतु प्रेरित किया। वहीं महाविधालय के विद्यार्थियों के साथ साथ ही संकाय सदस्य भागवती का इस अभियान में विशेष सहयोग रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES