Homeराजस्थानअलवरराजकीय महाविद्यालय चौमहला में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एकदिवसीय शिविर का...

राजकीय महाविद्यालय चौमहला में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एकदिवसीय शिविर का आयोजन

स्मार्ट हलचल.चौमहला.राजकीय महाविद्यालय चौमहला में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ कार्यवाहक प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। प्रथम सत्र में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा कंप्यूटर लैब एवं भूगोल लैब तथा लोबी की साफ सफाई कर श्रमदान किया गया।
द्वितीय सत्र में डॉ बीनू शर्मा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य ,महत्व माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, रिपब्लिक डे परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना की सहभागिता, युवा भारत पोर्टल आदि के बारे में जानकारी दी। तृतीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों के जुड़ाव को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया इस हेतु स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा भोजन तैयार किया गया । तत्पश्चात सभी को भोजन कराया गया। अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भावना चौहान, पूजा मेहर, रिजवाना, सोजल ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय विकास समिति में विद्यार्थी प्रतिनिधि जया कुंवर, अन्य स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविका उर्मिला राठौर, अनसूया, ज्योति कुमारी, वर्ष राज, निशा मेहर, दीक्षा झाला, आरती शर्मा, गोविंद लाल, तेजपाल ने अपना विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में बीनू शर्मा, कन्हैयालाल किराड, यशवंत नामा, कालू सिंह , धारा सिंह उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES