मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. शिखा जगरवाल की अध्यक्षता में एनएसएस के एक दिवसीय शिविर के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार और एनएसएस स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्राचार्या डॉ. शिखा जगरवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने भारत की प्रथम महिला आईपीएस किरण बेदी और महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत का उदाहरण देते हुए कहा कि “भारत की महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।” उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “आप भी पढ़-लिखकर समाज और देश के विकास में अपना योगदान दें।”
इसके पश्चात उर्दू विभाग के प्रोफेसर बनवारी लाल वर्मा ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “शिक्षा के माध्यम से महिलाएं न केवल अपनी बल्कि अपने परिवार की पहचान भी उजागर कर सकती हैं।”
कार्यक्रम प्रभारी विष्णु कुमार सोनी ने स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई तथा भूगोल विभाग में सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर सुनीता देवी मीणा, गौरव चौधरी, लेब प्रभारी निरमा बेरवा सहित समस्त स्टाफ और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


