(गोपाल टेलर)
मांडलगढ़_स्मार्ट हलचल/श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय, माण्डलगढ़ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार एवं माय भारत द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वितीय के प्रभारी श्री मनु राज पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की उपयोगिता एवं आवश्यकता स्वयंसेवकों को समझाते हुए इस पखवाड़े में महाविद्यालय में आयोजित होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा साझा की। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के प्रभारी श्री पीयूष भैड़ा ने कार्यक्रम के ध्येय वाक्य “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” को विस्तार से समझाते हुए स्वयंसेवकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। प्राचार्य डॉ. रजनी गगवानी ने सिंगल यूज प्लास्टिक से प्रकृति को होने वाले नुकसान को समझाते हुए उसका कम से कम उपयोग करने एवं उसको सही तरीके से निस्तारण करने का आवाह्न किया । सहायक आचार्य श्री भवानी सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य श्री राहुल मीणा, शुभम ओझा, एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक भी उपस्थित रहें।