(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|राजकीय महाविद्यालय में आज संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या की अध्यक्षता में सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।एनएसएस प्रभारी विष्णु कुमार सोनी ने छात्र-छात्राओं को संविधान निर्माण की प्रक्रिया एवं उसके महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य गौरव चौधरी ने संविधान निर्माण के चरणों, संविधान निर्माता की भूमिका एवं 2025 की संविधान दिवस थीम “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
हिंदी विभाग की प्रोफेसर सुनीता देवी मीणा ने संविधान की प्रस्तावना एवं उद्देश्यिका के बारे में छात्रों को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें खुशी गौर ने प्रथम स्थान हासिल किया। भावना शर्मा द्वितीय एवं विशाल कुमार टॉक तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर लालचंद सैनी, मनीषा यादव, प्रेरणा दाधीच, हेमंत लोढ़ा, लैब असिस्टेंट निरमा बेरवा सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


