नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा चूरू आए, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजन से हुए रूबरू
बजरंग आचार्य
चूरू। स्मार्ट हलचल/नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) झाबर सिंह खर्रा मंगलवार को चूरू आए और जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए। चूरू पहुंचने पर विधायक हरलाल सहारण, वासुदेव चावला, विमला गढ़वाल, अभिषेक चोटिया, सुरेश सारस्वत, नरेन्द्र कंवल, दीनदयाल सैनी, धर्मेन्द्र राकसिया, अमीलाल धेतरवाल, नारायण बेनीवाल सहित जनप्रतिनिधियों व आमजन ने मंत्री खर्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री खर्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए संकल्पित है। हम सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी समन्वित प्रयासों से गुणवत्तापूर्ण सेवाएं आमजन को दें तथा विभिन्न समस्याओं में त्वरित संज्ञान लेते हुए यथाशीघ्र निस्तारण के प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नगरीय विकास के चल रहे प्रोजेक्ट समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए। इसी के साथ नगरीय विकास व नागरिकों को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए नियमित गतिविधियों का एनालिसिस करें।
इस मौके पर मंत्री खर्रा ने नगरनिकाय गतिविधियों की जानकारी ली। चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।