Homeबीकानेरकृषक हितों के लिए समर्पित है प्रदेश सरकार : आर्य

कृषक हितों के लिए समर्पित है प्रदेश सरकार : आर्य

जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन हेतु 40 युवा कृषकों के प्रशिक्षण दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बजरंग आचार्य

चूरू।स्मार्ट हलचल/जिला प्रमुख वंदना आर्य ने गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित आत्मा परियोजना कार्यालय से कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन हेतु युवा कृषकों के प्रशिक्षण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जिला प्रमुख आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषक हितों के लिए समर्पित है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कृषक हितों के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रदेश सरकार द्वारा अपनी जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से कृषक कल्याण तथा उनके कौशल व क्षमता संवर्द्धन की दिशा में प्रशिक्षण सराहनीय कदम है। युवा कृषकों को नवीन तकनीकी का अनुभव का प्रशिक्षण उनकी उपज व आय में वृद्धि करेगा।
उन्होंने 07 दिवसीय 40 कृषकों के प्रशिक्षण दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
आत्मा परियोजना निदेशक डॉ राजकुमार कुलहरि ने बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2024-25 में राजस्थान कृषक कौशल एवं क्षमता संवर्द्धन अंतर्गत युवा कृषकों को विभिन्न राज्यों में कृषि की नवीन तकनीकों के प्रशिक्षणों का आयोजन जा रहा है। चूरू जिले के 40 कृषक भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून, उत्तराखण्ड में टिकाउ खेती हेतु मृदा एवं जल संरक्षण तकनीक विषय पर प्रशिक्षण अर्जित करेंगें। कृषक कृषि की उन्नत तकनीकों की संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के माध्यम से ज्ञान अर्जित करेंगें तथा चूरू जिले के कृषि विकास में योगदान करेगें।
दल के साथ प्रभारी अधिकारी कृषि उपनिदेशक एवं आत्मा परियोजना निदेशक डॉ राजकुमार कुलहरि एवं सह प्रभारी सहायक कृषि अधिकारी संजयपाल नायक होंगें।
इस दौरान सहायक निदेशक कुलदीप शर्मा, कृषि अधिकारी विजय पुरी सहित कृषक मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES