योगेश कुमार गुप्ता
चाकसू|स्मार्ट हलचल/कोटखावदा तहसील के ग्राम ठीकरिया मीणान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हेमराज पुत्र स्वर्गीय जगदीश पुरी गोस्वामी निवासी वार्ड 15 धर्मदास पुरी आवासीय कालोनी चाकसू के बुधवार को सवेरे विद्यालय जाते समय सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमराज सवेरे मोटरसाइकिल से स्कूल के लिए रवाना हुए, कोटखावदा रोड पर स्थित श्री राम हाॅस्पिटल के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से घटनास्थल पर प्राण त्याग दिए। आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।


