स्मार्ट हलचल दूनी|राजकीय कन्या महाविद्यालय के नव निर्मित भवन स्थित परिसर में ‘हरियालो राजस्थान’ एवं ‘एक वृक्ष माँ के नाम’ अभियान के तहत छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया तथा पौधों की देखरेख एवं सुरक्षा करने का संकल्प लिया।महाविद्यालय के प्राचार्य गजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि अब तक महाविद्यालय परिसर में स्थानीय नगरपालिका के सहयोग से लगभग 1500 पौधे लगाए जा चुके है जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रजातियो के छायादार तथा फल-फूल वाले पौधे जैसे चम्पा,कनेर,क्रोटोन,पॉम, गुलमोहर,करंज,नीम,मालाबार नीम, एरिका पॉम,वाटर पॉम,मोरपंखी, शहतूत,बादाम,छुरेल,बीलपत्र, हरश्रृंगार,शीशम आदि लगाए गए है। इसके अतिरिक्त आयुक्तालय के निर्देशानुसार 11 अगस्त से 16 अगस्त तक ‘हरित सप्ताह ‘ के तहत और भी पौधे लगाए जाएंगे।