गिड़ा |स्मार्ट हलचल/ ग्राम पंचायत केसुंबला भाटियान की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजाणियों की ढाणी में शिक्षकों की भारी कमी के चलते 200 से अधिक छात्रों का भविष्य खतरे में है। आलम यह है कि 12वीं तक के इस स्कूल में पिछले छह महीने से केवल तीन शिक्षक ही कार्यरत हैं, जबकि प्रधानाचार्य का पद भी लंबे समय से खाली पड़ा है।
स्थानीय समाजसेवी हसन खान और हासम खान ने इस गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि स्कूल में वर्तमान में दो थर्ड ग्रेड अध्यापक और एक उर्दू अध्यापक ही मौजूद हैं। शिक्षकों की कमी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले सत्र से अब तक इस स्कूल से पांच शिक्षकों का तबादला हो चुका है, लेकिन उनकी जगह नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है।
शिक्षण स्टाफ की इस भारी कमी का सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और मजबूरन उन्हें या तो निजी स्कूलों में दाखिला दिला रहे हैं या फिर 10 किलोमीटर दूर अन्य विद्यालयों में प्रवेश लेने को विवश हैं।
हसन खान और हासम खान ने बताया कि पिछले चार महीनों से स्थानीय जागरूक नागरिकों द्वारा राजस्थान सरकार को इस समस्या से अवगत कराया जा रहा है, लेकिन अभी तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया है। उन्होंने सरकार से तुरंत इस मामले का संज्ञान लेने और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुजानियों की ढाणी में पर्याप्त संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की है, ताकि बच्चों का भविष्य बचाया जा सके।