किशन खटीक
रायपुर 5 सितंबर, स्मार्ट हलचल|शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन राजेन्द्र मार्ग स्कूल भीलवाड़ा में हुआ जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौखुन्दा के व्याख्याता किशन लाल खटीक को सम्मान मुख्य अतिथि भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह डॉ शंकर लाल माली, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेन्द्र गग्गड थे। समारोह में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रिन्सिपल उपस्थित थे। अतिथियों द्वारा सम्मान स्वरूप मेवाड़ी पगड़ी, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व 11000 रुपए का चेक प्रदान किया।