Homeबीकानेरराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में मोहता परिवार द्वारा वॉटर टैंक का...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में मोहता परिवार द्वारा वॉटर टैंक का निर्माण

सादुलपुर, (बजरंग आचार्य)-
स्मार्ट हलचल/कस्बे की प्रसिद्ध सबसे बड़े विद्यालय में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी पहल जल संरक्षण को मध्य नजर रखते हुए राजगढ़ प्रवासी अरुण कुमार मोहता द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्रीमती राज श्री मोहता की स्मृति में एक लाख लीटर से ज्यादा की क्षमता के वॉटर टैंक का निर्माण अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित होकर विद्यालय को सुपुर्द किया।
इस अवसर पर विद्यालय में पधारे हुए सभी प्रवासी मोहता परिवार सदस्यों एवं राजगढ़ कस्बे से पधारे हुए सभी गणमानी नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत संस्था प्रधान सुरेंद्र सिंह पूनिया, महात्मा गांधी विद्यालय प्राचार्य उर्मिला पूनिया, प्राचार्य राजबीर सूंडा, बलवान प्रजापत, स्वाति दर्जी, रमेश सांगवान, वीरेंद्र मँझू, सुरेन्द्र सैनी, बलदेव एवं स्टॉफ सदस्यों द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान मंगतू राम मोहता द्वारा की गई। प्रवासी भामाशाह अरुण कुमार मोहता ने उपस्थित गण मन नागरिकों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे इस पूर्व विद्यालय के लिए जो मेरे से बन पड़ेगा मैं करने के लिए मैं सतत पर रहूंगा विद्यालय की जो भी आवश्यकता है उनका पूरी करने के लिए मेरे द्वारा सार्थक प्रयास किया जाएगा। आप तो सिर्फ पहल कीजिए हर संभव सहयोग देने के लिए हमेशा तैयार रहूंगा। राजकुमार मोहता ने कहां की जल है तो कल है जल संरक्षण आज की समय की आवश्यकता है हम सबको मिलकर जल के महत्व को समझना चाहिए और जितना ज्यादा उसके हो सके उतना ही जल संरक्षण हेतु न केवल आमजन को प्रेरित करना चाहिए अपितु हमारे जो पुराने जल संचय की धरोहर हैं उनका संरक्षण करना चाहिए । इस अवसर पर अरुण कुमार मोहता ने कहा यदि विद्यालय प्रशासन द्वारा स्वीकृति दी गई तो मैं विद्यालय में प्रवेश द्वार का निर्माण करवा कर विद्यालय को सुपुर्द कर दूंगा। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय मेरे शिक्षक की पहली सीढ़ी थी जहां से मैं शिक्षा प्राप्त कर आज जो कुछ है वह इसी की देन है अपने परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको राजगढ़ कस्बे के लिए हर संभव प्रयास करना है जहां जैसी आवश्यकता है हम धन का सहयोग देने के लिए संदेव तैयार रहेंगे । स्वर्गीयया श्रीमती राज श्री मोहता की स्मृति में निर्मित इस कुंड के लोकार्पण के अवसर पर उनकी पुत्री,दामाद एवं पुत्र वेदांत मोहता उपस्थित रहे। कस्बे के प्रबुद्ध जन चिरंजी लाल गट्टटानी, पवन मोहता सहित शहर के विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।देवकीनंदन मोहता के परिवार से राजकुमार,रमेशकुमार,अरुणकुमार,सुरेशकुमार,अनिलकुमार, हिमांशु, वेदांत,किरण,शशी,माशुम, बेटिया-जागृति,रुचिका,नेहा,जंवाई- करण, सौरभ उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES