(बजरंग आचार्य)
स्मार्ट हलचल| राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ के विद्यार्थियों ने प्रवेशोत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को शहर के मुख्य मार्गों से एक जनजागरण रैली निकाली। रैली को नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन मंगतूराम मोहता और प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पूनिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पूनिया ने बताया कि राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए विद्यालय स्टाफ अभिभावकों से संपर्क कर रहा है। विद्यालय के कर्मचारी टोलियां बनाकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। शिक्षा की मुख्यधारा से वंचित रहे विद्यार्थियों (ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स) को वापस जोड़ने के लिए शिक्षकों को अलग-अलग वार्ड आवंटित किए गए हैं।
इस संबंध में यूसीईईओ परिक्षेत्र ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स प्रभारी मुनीम देवी ने बताया कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरूकता बढ़ाने के लिए यह रैली निकाली। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय के प्रवेशोत्सव प्रभारी उमेद सिंह और सह-प्रभारी सरला के साथ-साथ सुनील कुमार मिल, संदीप जड़िया, हनुमान गीर, रोहिताश कुल्हाड़, मुनेश पूनिया और राजपाल सिंह सहित विद्यालय के अन्य कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।