सूरौठ।स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार की ओर से कस्बे के इंदिरा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के तत्वाधान में आयोजित की जा रही 69 वीं जिला स्तरीय छात्र वर्ग माध्यमिक / उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। हॉकी में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ की टीम चैंपियन रही। इसी तरह बास्केटबॉल में कैला देवी ट्रस्ट उच्च माध्यमिक स्कूल कैला देवी की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी नरेंद्र बाबा एवं इंदिरा गांधी स्कूल के निदेशक हृदेश मोहन शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित हो रही प्रतियोगिता में शनिवार को 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्र हैंडबॉल, फुटबॉल व हॉकी के मैच खेले गए। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले से पूर्व प्रधानाचार्य बाई जट्ट रहीमुद्दीन खान, समाजसेवी रजनीश मीणा, जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा , व्याख्याता शारीरिक शिक्षा वीरेंद्र सिंह राजावत, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष,लोकेश मीणा, पूर्व अध्यक्ष राजेश सहारिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
बताया गया कि हैंडबॉल (17 वर्ष आयु वर्ग) का फाइनल मुकाबला महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्री महावीर जी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गजराज बड़ौदा (सपोटरा ) के बीच खेला गया जिसमें श्री महावीर जी की टीम 16 – 2 से विजयी रही। इसी तरह हॉकी के फाइनल मुकाबले में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरोठ ने विवेकानंद मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरोठ को 2 – 1 से हराया। बास्केटबॉल के फाइनल मैच में केला देवी ट्रस्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय केला देवी ने विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ को हरा कर खिताब अपने नाम किया। इसी तरह हैंडबॉल (19 वर्ष आयु वर्ग) के फाइनल मकाबले में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय श्री महावीर ने विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरोठ को 5 – 1 से हराया। बास्केटबॉल 19 वर्ष के फाइनल मैच में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जीत की पुर ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जॉल को हराकर खिताब जीता। मैचों में निर्णायक की भूमिका प्रदीप जांगिड़, युधिष्ठिर भाकर, महेश तिवाड़ी, राजेश सहारिया, गब्बर सिंह, सुनील यादव, प्रदीप भादू , रोहित गुप्ता, सुभाष मीणा, देवेंद्र शर्मा, विनोद मीणा, नीरज मीना, बलराम, ओम प्रकाश जाट, वीर बहादुर, नेमी लाल जाटव, खेम करण, सुधीर इंदौलिया ने निभाई। प्रधानाचार्य उत्तम चौधरी व योगेंद्र मिश्रा ने खेल मैदान पर व्यवस्थाएं देखी।