राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में स्व.विरेंद्रसिंह राठौड़ मारूडी की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें 100 यूनिट रक्तदान किया गया।
स्मार्ट हलचल/सवाईसिंह मारूडी ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवा नेता आज़ादसिंह राठौड़,श्री रूपसिंह जी चोहटन,श्री जोगेंद्रसिंह जी चौहान श्री स्वरूपसिंह जी मारूडी की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर युवा नेता आज़ादसिंह राठौड़ ने कहा कि रक्तदान पुण्य का कार्य है इसे नेक कार्य में हमेशा प्रथम पंक्ति में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान तमाम बीमारियों से सुरक्षित रखता है रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है स्वरूपसिंह मारूडी ने कहा कि रक्तदान ही मनुष्य का धर्म है ऐसे हमें पुण्य कार्य के लिए हमेशा आगे आना चाहिए आपके रक्त से किसी को नया जीवन दिया जा सकता है अंत में रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र देकर उनका हौसला अफ़ज़ाई किया।इस दौरान श्री जोगेंद्रसिंह जी चौहान,श्री बालसिंह जी मारूडी,श्री महेंद्रसिंह जी तारातरा,श्री रघुवीरसिंह जी तामलोर,श्री गेनसिंह जी मारूडी,ईश्वरसिंह बलाई,छोटूसिंह पवार,मुलतानसिंह महाबार,प्रवीणसिंह मीठडी,हरपालसिंह किता,जसपाल जैन,शैतानसिंहMKG,महावीरसिंह मारूडी,मनोहर सिंह जोगराज सिंह जनकसिंह मारूडी,नारायणसिंह सोढा


