सूरौठ। स्मार्ट हलचल/आजाद समाज पार्टी काशीराम के जिला प्रभारी रिंकू जाटव खेड़ी हैवत ने करौली जिला कलेक्टर को पत्र भेजकर हिंडौन के राजकीय जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार करवाने की मांग की है। जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि हिंडौन के जिला अस्पताल में तीन-तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ होने के बावजूद भी अव्यवस्थाओं के चलते अधिकांश प्रसव निजी चिकित्सालयों में हो रहे हैं। कई बार तो गर्भवती महिलाएं लगातार 9 महीने तक राजकीय चिकित्सक से परामर्श में रहती है। फिर भी प्रसव निजी चिकित्सालय में करवाए जाते हैं। राजकीय चिकित्सालय हिंडौन में एंबुलेंस होने के बावजूद भी मरीजों को एंबुलेंस का लाभ नहीं मिल रहा है। पत्र में आरोप लगाया गया है कि कई चिकित्सक विशेषज्ञ नहीं होने के बावजूद भी अपने आप को विशेषज्ञ डाक्टर बता रहे हैं तथा दवाइयां और जांचों से मोटा कमीशन ले रहे हैं। जिला प्रभारी ने कलेक्टर से मांग की है कि रोगियों के हित को ध्यान में रखकर शीघ्र ही इस मामले में प्रसंज्ञान लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करे।