Government hostel girls sick:मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक सरकारी छात्रावास में रहने वाली 40 से अधिक लड़कियां बीमार हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, इनमें से 10 की हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी देवयानी अहरवाल ने बताया कि यह घटना शनिवार को निवाली के कस्तूरबा कन्या आश्रम में हुई। उन्होंने बताया, लगभग 44 लड़कियों ने उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत की। उन्हें अस्पताल ले जाया गया
जिला स्वास्थ्य अधिकारी देवयानी अहरवाल ने बताया कि यह घटना शनिवार को निवाली के कस्तूरबा कन्या आश्रम में हुई। उन्होंने बताया, लगभग 44 लड़कियों ने उल्टी, दस्त और बुखार की शिकायत की। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां 10 को भर्ती कराया गया और बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। 10 में से पांच लड़कियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मेडिकल रिपोर्ट का किया जा रहा इंतजार
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने आगे कहा, हम मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं यह पता लगाने के लिए कि वे बीमार क्यों पड़े। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विश्लेषण के लिए छात्रावास से पानी और भोजन के नमूने एकत्र किए गए हैं।
अहरवाल के अनुसार, ‘‘दस में से पांच छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि पता चल सके कि छात्राएं कैसे बीमार हुईं।’’