मंदिर मठ का ही पैसा सरकार क्यों ले रही है चर्च मस्जिद से क्यों नहीं – कुलश्रेष्ठ,Why is the government taking money from temples and monasteries
ब्लैकमेल कांड अपराधियों को कठोर सजा
*हमारा सनातनी हिंदू जातियों में बटा
(हरिप्रसाद शर्मा)
अजमेर/स्मार्ट हलचल/अजमेर के अजय नगर रोड स्थित 02 बैंक्विट हॉल में आयोजित राष्ट्रीय विचारक एवं प्रखर प्रवक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने अपने 45 मिनट के संगोष्ठी में बोलते हुए कहा कि भारत माता की जय बोलने वाले पहले भारत माता की जय करें और बोलने से पहले जय करने की सोच ले। उन्होंने कहा कि हमारा सनातनी हिंदू जातियों में बटा है जो समाज के लिए घातक है ।
राष्ट्रीय हिंदू स्वयं सेवक संघ और सहयोग आपका संस्था ,सनातन धर्म रक्षा संघ द्वारा आयोजित युवा विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ कहा कि मठ मंदिरों संस्कृत संस्कृति माता बहनों की रक्षार्थ सनातनी समाज को मुद्दा आधारित एकता लानी होगी ।मंदिरों में चढ़ने वाला चढ़ावा हिंदुओं के मंदिरों को देवस्थान बोर्ड सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए ।विधायक अनीता भदेल ने कहा ब्लैकमेल कांड 1992 और अब 2024 होने पर अपराधियों को कठोर सजा मिले ,इसलिए समाज को एक मंच पर आना चाहिए ।संगोष्ठी का संचालन सनातन धर्म रक्षा संघ के संयोजक तरुण वर्मा ने किया ।इस अवसर पर धर्मेंद्र सुईवाल,महेश्वर झा,हेमेन्द्र सिंगोदिया, सेवानिवृत जज अजय शर्मा, बीके योगिनी ब्रह्माकुमारी,विनीता जयमन, सामाजिक कार्यकर्ता मनचासीन रहे ।इनके शैतान सिंह रावत ,डॉ. संत कुमार ,सुभाष भटनागर, विजय शर्मा रमा मिश्रा, रवींद्र जादोन,मोनिका सुईवाल, भारती चौहान,कुशाल गोयल, आनंद पुरोहित ,ओम राय ,बाबूलाल राव ,नारायण सिंह ,बलराम नायक,कमल पंडित ,पंकज गुर्जर,अंकित गुर्जर,यश सीमा शर्मा रमेश मीणा राकेश मौजूद रहे।
कार्यक्रम में महिलाओं के साथ बच्चों और युवाओं की भरमार भी रही है ।