प्रशासनिक अनदेखी या लोगों की उदासीनता,60 फीट गहरे कुएं में गिरा युवक,हायर सेंटर रैफर
बानसूर।स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में आज भी खुले कुएं मौत को दावत दे रहे हैं। प्रशासन द्वारा बार-बार आदेश जारी होने के बावजूद भी ज़मीनी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसा हीं मामला सामने आया हैं बानसूर के ग्राम मंगलवा से जहां रविवार सुबह करीब 10 बजे मंगलवा निवासी किसान लीला राम यादव पुत्र फूल सिंह अपने खेत में कुएं से मोटर निकाल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वो 60 फीट गहरे कुएं में जा गिरा। हादसे में किसान की दोनों जांचें फट गईं और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद अन्य किसानों ने तुरंत लीलाराम यादव को कुएं से बाहर निकाला औंर रोटी बैंक एंबुलेंस की सहायता से लीला राम को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों नें गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कोटपूतली के बीडीएम जिला अस्पताल में रैफर कर दिया।


