सरकारी पार्क की जमीन से अतिक्रमण हटाने को लेकर टोंक कलेक्टर को दिया ज्ञापन
राजाराम लालावत
टोंक। स्मार्ट हलचल/अंतर्राष्ट्रीय अखिल भारतीय एसी एसटी अल्पसंख्यक ओबीसी बौद्ध महासभा भारत के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत आंटोली पंचायत समिती मालपुरा के ग्राम लड़ी मे अवैध अतिक्रमण कर पक्का निर्माण नारायण सिंह द्वारा करने के विरोध मे सरपंच ओमा देवी साॅहु ग्राम पंचायत आंटोली के ग्राम लड़ी मे स्वीकृत जिला परिषद से पार्क की भूमि पर उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिसको हटवाने के लिए प्रशासन को कई बार लिखित मे दे चुके है फिर किंतु फिर भी सरकारी पार्क की जमीन से अतिक्रमण नही हटा है। जिसको लेकर सौम्या झा जिला कलेक्टर टोंक तथा राजर्षि राज जिला पुलिस अधीक्षक टोंक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोंक को ज्ञापन सोप कर उक्त अतिक्रमण को हटवाया जाने के लिए ज्ञापन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बैरवा,सरपंच ओमा देवी साॅहु,सम्पत बैरवा अध्यक्ष ग्राम पंचायत आटोली,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,रामचन्द्र बैरवा उपाध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।