ग्रामीणों ने विधालय भवन निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का ठेकेदार पर लगाया आरोप
विद्यालय सुरक्षा दीवार को कूद कर अध्ययन करने जाने को मजबूत छात्र छात्राएं
बूढ़ादीत, स्मार्ट हलचल/राजस्थान सरकार शिक्षा के मामले में बड़े-बड़े दावे तो कर रही हैं परंतु हकीकत कुछ अलग ही है ।कोटा जिले के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के गृह जिले के सुल्तानपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरूला के ग्राम बगावदा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में करीब 10 लाख रूपये की राशि से भवन निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा मिट्टी युक्त अवैध खनन कर लाई गई काली बजरी का प्रयोग किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध जताया ओर ठेकेदार पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुऐ जांच की मांग की।
विद्यालय समय पर नही आते अध्यापक –
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगावदा भवन के गेट पर 10 बजकर 16 मीनट पर ताला लटका हुआ मिला । साथ ही क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार को कूद कर विद्यालय के छात्र छात्राएं अध्ययन हेतु विद्यालय में प्रवेश कर नजर आये ।
घटिया मिट्टी युक्त काली बजरी का प्रयोग –
सुल्तानपुर वन विभाग क्षैत्र में अवैध खनन पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है । जिससे चलते राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगावदा में ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण कार्य में अवैध खनन कर लाई गई मिट्टी युक्त काली बजरी का प्रयोग किया जा रहा है। जो की भवन निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही है।
अध्यापकों की कमी,7 पद पर 2 का स्टाफ
ग्रामीणों की मिली जानकारी के अनुसार बगावदा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी से शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है । विद्यालय में 7 अध्यापकों के पद है । जिनमें से दो पद भरे हुए हैं, साथ ही एक अतिरिक्त पंचायत सहायक भी लगा रखा है अध्यापक समय पर नहीं आने से बच्चों के शिक्षा के स्तर में सुधार नहीं हो रहा।
पोषाहार भवन में दरारें –
ग्रामीण पप्पू लाल मीणा ने बताया कि पोषाहार भवन में दरारें आ चुके हैं जिसकी मरम्मत भी नहीं हुई बच्चों का आना-जाना रहता है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
वर्जन –
शिक्षा के मंदिर निर्माण में घटिया सामग्री लगाने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को हमेशा खतरा बना रहेगा ठेकेदार मनमानी करता है मिट्टी युक्त घटिया काली बजरी का प्रयोग किया जाता है । जिम्मेदार अध्यापक भी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे।
@ किशन गोपाल मीणा ग्रामीण बगावदा
ठेकेदार नहीं घटिया सामग्री का प्रयोग कर नींव के पिलर खड़े कर दिए जब निंव ही कमजोर रहेगी तो भवन निर्माण कैसे मजबूत होगा इससे बच्चों को जान माल का खतरा हमेशा बना रहेगा इसकी जांच होनी चाहिए।
@ ईश्वर सिंह हाडा ग्रामीण बगावदा।
ग्रामीणों ने मेरे से भी शिकायत की है राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगावदा में भवन निर्माण कार्य में जो अनियमितता सामने आई है उसकी जांच होनी चाहिए गुणवत्ता युक्त सामग्री का प्रयोग हो ताकि भवन निर्माण में कोई कमी नहीं रहे ।
@ बृजराज मीणा सरपंच ग्राम पंचायत खैरूला।
ग्राम वासियों द्वारा हमें सूचना नहीं दी गई, यदि भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है तो मौके पर जाकर जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे साथ ही जो अध्यापक समय पर उपस्थित नहीं होते उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
@ गायत्री मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर ।