Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़मूंगफली की सरकारी खरीद सेवा बाधित, किसान परेशान, आवेदन तिथि एवं खरीद...

मूंगफली की सरकारी खरीद सेवा बाधित, किसान परेशान, आवेदन तिथि एवं खरीद बढ़ाए सरकार: पूर्व मंत्री जाड़ावत

ओम जैन 

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा है कि पंजीयन के लिए ऑनलाइन गिरदावरी की बाध्यता से दिक्कत आ रही है, गिरदावरी की कई जगह साइट नहीं चल रही, किसान परेशान हो रहे है, कई किसान ई-मित्र के धक्के खा रहे है, वहीं आज अब तक नहीं हो पाया संपूर्ण किसानों का पंजीयन जिससे किसानों में रोष व्याप्त है उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गिरदावरी पोर्टल पर डेटा समय अपलोड समय पर न होने के कारण किसान विरोध कर रहे हैं, जिससे किसानों की सुविधा बाधित हो रही है। किसानों की फसल बेचने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर पंजीकरण करने में यह समस्या आ रही है, जिससे वे सरकार को अपनी मूंगफली की फसल नहीं बेच पा रहे हैं इसके लिए आवेदन तिथि, तौल केंद्र और खरीद बढ़ाना नितान्त आवश्यक है जिससे किसानों को उनकी फसल का पर्याप्त मूल्य प्राप्त हो सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES