प्रभारी सचिव ने किया ख्यावदा व मायजा ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने बुधवार को ग्रामीणों को राहत पहुँचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे ‘ग्रामीण सेवा शिविरों’ का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने ख्यावदा और मायजा ग्राम पंचायत में लगे शिविरों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आमजन को मिल रही सरकारी योजनाओं के लाभ की भी जानकारी ली।
अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकानों और फसलों के लिए तुरंत राहत के निर्देश
निरीक्षण के दौरान, प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाल ही में हुई भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुए विद्यालयों और अन्य सरकारी भवनों की मरम्मत एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष) के मानदंडों के अनुसार तुरंत करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए।
उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित मकानों और फसलों के मुआवजे की प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। प्रभारी सचिव ने स्पष्ट किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रभावित व्यक्ति मुआवजे से वंचित न रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना और गिरदावरी जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को भी तेजी से पूरा करने की हिदायत दी।
स्वामित्व योजना के तहत वितरित किए पट्टे
प्रभारी सचिव ने शिविर में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत मायजा और ख्यावदा के लाभार्थियों को पट्टे भी वितरित किए, जिससे उन्हें उनकी संपत्ति पर कानूनी अधिकार मिला। उन्होंने ख्यावदा में पशु चिकित्सालय के लिए नई जगह चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।
प्रभारी सचिव ने मायजा शिविर में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कराकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने पेंशन सत्यापन के काम को भी सावधानीपूर्वक करने के निर्देश दिए। इस दौरान, उन्होंने सीधे ग्रामीणों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और उनके तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान, जिला कलक्टर अक्षय गोदारा, जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट, विकास अधिकारी बूंदी और दोनों पंचायतों के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहें।