सरकारी विद्यालय के कमरे की पट्टियां टूटी गनीमत रहा कमरा बंद था इसलिए बड़ा हादसा नही हुआ ।
बरसनी -स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरसनी में प्रधानाचार्य कक्ष के नजदीक के कमरे की पट्टियां अचानक टूट गई टूटने से विद्यालय के सभी कर्मचारी भयभीत हो उठे गनीमत रहा के कमरे को कई महीनों से काम मे नही ले रखा था उस पर ताला लगा रखा था कमरे में पड़ी अलमारी व फर्नीचर आदि पट्टियों के बीच दब गए ।
स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि 7 कमरों के साथ प्रधानाचार्य कक्ष को गिराने के आदेश दे रखे थे लेकिन अभी तक नही गिराया गया सोमवार को बच्चो की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत बीएलओ की मीटिंग प्रधानाचार्य कक्ष जो कि धराशाही हुआ उसके नजदीक वाले कमरे पर ही आयोजित हो रही इसी दौरान पट्टियां टूटने की आवाज आने पर सभी अध्यापक भयभीत हो उठे उसे खोलकर देखा तो उसमें रखा गया फर्नीचर व अलमारी आदि मलबे में दब गए ।
बरामदे में प्रतिदिन दे रहे है बच्चे परीक्षा – जिस कमरे की पट्टियां टूटी उसी कमरे के बाहर बरामदे में बच्चो की परीक्षा की बैठक व्यवस्था कर रखी है सुबह बच्चो ने उसी बरामदे में परीक्षा भी दी पट्टियां टूटने की खबर से सभी ग्रामीण भयभीत हों उठे
घटना की जानकारी मिलते ही शंभुगढ़ थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह रावत मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लोकेश नागला,नायाब तहसीलदार नीतू पारीक,पटवारी आदि मोके पर पहुँच कर बेरिकेडिंग करवाई ।