कठूमर में सरकारी स्कूल के दसवीं बारहवीं बोर्ड के प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्कूल ने किया सम्मान
दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर में दसवीं व बारहवीं कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का प्रधानाचार्या विराज चौहान के मुख्य आतिथ्य में सम्मान किया गया।इस मौके पर कला वर्ग में 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र दीपक शर्मा का विशेष रूप से सम्मान किया गया। वही पर छात्र दौजी प्रजापत कला वर्ग 90.60 प्रतिशत, श्रीपाल सैनी कृषि विज्ञान वर्ग 93.40 प्रतिशत, काव्य जैन कृषि विज्ञान वर्ग 89.20 प्रतिशत , कपिल जाटव विज्ञान वर्ग 86.80 प्रतिशत , और दसवीं में प्रज्ञा मीना 83.50 व भूपेन्द्र प्रजापत 72 प्रतिशत अंक का भी सम्मान किया गया।
प्रधानाचार्या विराज चौहान ने बताया कि सफलता के लिए नियमित अध्ययन और विद्यालय में नियमित उपस्थित रहना आवश्यक है। साथ ही विद्यालय द्वारा आयोजित प्रीबोर्ड परीक्षा से अभ्यास के कारण अच्छे अंकोंं से प्राप्ति संभव हो सकी। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनोंं के साथ अभिभावकों को दिया।