Homeराजस्थानअलवरराजकीय विद्यालय में 50 सेट टेबल की भेंट

राजकीय विद्यालय में 50 सेट टेबल की भेंट

Government school table offering

बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम हाजीपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पारले बिस्कुट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नीमराना द्वारा विद्यार्थियों के बैठने के लिए 50 सेट टेबल स्टूल, 5 बड़ी टेबल व 5 कुर्सी भेंट की गई। कंपनी महाप्रबंधक आरके पोरवाल ने बताया कि विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए यूनिट ने हमेशा ही सराहनीय कार्य किया है और भविष्य में इस प्रकार के कार्य करतें रहेंगे। इस अवसर पर नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक ने कहा कि हमारे एक ही आवाह्न पर पारले कंपनी की ओर से इस सत्र में क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों में शिक्षण सामग्री व अन्य सुविधाओं के लिए उपकरण आदि प्रदान किए गए हैं,पारले द्वारा कोरोनाकाल में भी जरूरतमंद लोगों के लिए खाने एवं बिस्किट के पैकेट उपलब्ध करवाकर मानव हितार्थ में नपुनीत कार्य किया था। इस मौके पर पारले यूनिट हेड आर पोरवाल,नीमराना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल कौशिक, मानव संसाधन प्रबंधक एवं एसोसिएशन के महासचिव विनोद कुमार जैन,जगदीश प्रसाद अग्रवाल,प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार मीणा,पूर्व सरपंच राजेंद्र शेखावत, पूर्व सरपंच सुरज्ञानी स्वामी, प्रधानाचार्य मुकेश यादव, कांता स्वामी, शशि शर्मा, विनोदी लाल गुप्ता, राधेश्याम यादव, थावरमल, रतन लाल टेलर, कंपनी अधिकारी संजय कुमार सहित विधालय स्टाफ, विधार्थी व ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES