राजकीय विद्यालयों में मनाया प्रवेशोत्सव
पावटा/स्मार्ट हलचल/ग्राम बुचारा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव के क्रम में प्रधानाचार्य पूरण कसाना के निर्देशन में नव प्रवेशित बालक बालिकाओं के तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर स्टॉफ साथियों ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाई। प्रधानाचार्य पूरण कसाना ने विद्यालय के बोर्ड परीक्षा परिणाम( शत प्रतिशत) का उल्लेख करते हुए विद्यालय मे नव प्रवेश कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य रामकुमार मीणा, राकेश जोशी प्राध्यापक, रमेश मीना, जितेंद्र बांसनीवाल, कैलाश गुर्जर पीटीआई, स्वर्णजीत कौर, संगीता वर्मा, किशन मीना, रोहिताश गुर्जर सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर ग्राम पांचूडाला स्थित श्री गौरी सहाय हरनाथका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य महेश कुमार की अध्यक्षता में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नव प्रवेशित विद्यार्थियों का माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात डी. जे. पर देशभक्ति गानों के साथ प्रवेशोत्सव की रैली निकाली गई। इस दौरान गांव- गांव ढाणी- ढाणी में घुमकर विद्यालय की उपलब्धियों को बताने के लिए पोस्टर लगाए तथा लोगों से सम्पर्क कर विद्यालय में बालकों के प्रवेश हेतु प्रेरित किया। इस दौरान रामकरण गुर्जर, नितेश कुमार छीपी, कैलाश जलजला, श्योपाल प्रजापत, चन्दा लाल कुमावत, आशुतोष शर्मा, सुनील गुर्जर, राजेन्द्र शर्मा, जयराम जाट सहित स्टाफ उपस्थित रहा।