योगेश कुमार गुप्ता
चाकसू|स्मार्ट हलचल|महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्राम साथिनों की प्रमुख मांगों को लेकर अखिल राजस्थान महिला बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मंडल संगठन के संस्थापक संरक्षक छोटीलाल बुनकर के नेतत्व में शासन सचिवालय में विभाग के प्रमुख शासन सचिव भवानीसिंह देथा से मिला जिसमें मानदेय वृद्धि, बजट घोषणा अनुसार सेवानिवृति पर ग्रेच्यूटी भुगतान, गैर आईसीडीएस कार्य नही कराने व किये गये चुनाव कार्य की प्रोत्साहन राशि का भुगतान कराने केलिए निर्वाचन अधिकारियों से मुलाकात की
प्रदेशाध्यक्ष रचना शर्मा ने बताया कि, बीजेपी ने विधान सभा चुनाव घोषणापत्र में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाडी कार्मिकों को दिये जाने वाले मानदेय को आधार मानकर13,000 रुपये देने का वादा किया परन्तु राज्य में 5 हजार से 10 हजार रुपये ही कार्मिको को मानदेय दिया जा रहा है। जबकि मध्यप्रदेश में अब 15,000 रुपये मानदेय हो गया है। रचना शर्मा ने बताया कि बजट सत्र से पूर्व जयपुर में मांगो के समर्थन में बड़ी सभा कर सरकार पर नैतिक दबाव बनाया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल में छोटीलाल बुनकर ,रचना शर्मा, कृष्णा वर्मा , माया जाट व राजन सैन उपस्थित रहे ।













