Homeराजस्थानअलवरराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुंदलू में भामाशाह द्वारा ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुंदलू में भामाशाह द्वारा ट्रैक सूट वितरण कार्यक्रम संपन्न

एजाज़ अहमद उस्मानी

स्मार्ट हलचल|पुंदलू स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक सराहनीय एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भामाशाह तेजाराम केड़िया व कर्माराम कमेड़िया के सहयोग से विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को ट्रैक सूट वितरित किए गए। इस अवसर पर कुल 285 ट्रैक सूट भेंट किए गए, जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान भामाशाहों ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और शारीरिक गतिविधियों का भी विशेष महत्व है। ट्रैक सूट जैसे संसाधन विद्यार्थियों को खेलों के प्रति प्रेरित करते हैं तथा उनमें अनुशासन और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। उन्होंने आगे भी विद्यालय के हित में सहयोग जारी रखने की बात कही।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षा भारती व उप प्रधानाचार्य मनोहर लाल प्रजापति एवं समस्त स्टाफ ने भामाशाहों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का सहयोग न केवल विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाता है, बल्कि शिक्षा के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ाता है। विद्यार्थियों ने भी ट्रैक सूट प्राप्त कर खुशी जाहिर की और भामाशाह का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुखाराम,लिखमाराम भाकर, पूर्व सरपंच प्रकाश कंवलादा, रामलाल बेड़ा, नृसिंह वैष्णव,धर्माराम , मोतीलाल शर्मा, महादेव, गोवर्धन, तथा रामकरण सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावक, ग्रामवासी एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने भामाशाह की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया। अंत में विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES