Homeस्मार्ट हलचलसरकारी शिक्षक की चाकू मारकर हत्या,लोगों ने शव उठाने से इनकार कर...

सरकारी शिक्षक की चाकू मारकर हत्या,लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया,कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन

Government teacher stabbed to death, people refused to pick up the body, protest outside the Collectorate

बूंदी: शहर में एक दर्दनाक घटना में सोमवार रात लंका गेट पर एक ढाबे के बाहर हुए झगड़े में एक सरकारी शिक्षक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मनीष मीणा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मनीष अपने दो दोस्तों के साथ ढाबे के बाहर खड़ा था, तभी दो युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच एक युवक ने मनीष पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल मनीष को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बूंदी में सरकारी टीचर की हत्या के बाद बवाल मच गया है. लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है। मीणा समाज ने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भी किया। हत्या के बाद से ही देर रात ट्रोमा वार्ड के बाहर भारी भीड़ मौजूद थी।

सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध लोग

सदर प्रभारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि अज्ञात हमलावर द्वारा एक युवक पर लंका गेट स्थित अंबेडकर चौराहे पर चाकू बाजी की वारदात को अंजाम दिया गया. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब तक सिंती निवासी मनीष मीणा पुत्र राम लक्ष्मण मीणा 26 वर्ष की मौत हो चुकी थी. आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने पर कुछ संदिग्ध लोग नजर आए. एसपी के निर्देशन पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. हत्या की क्या वजह है, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ढाबे पर हुई बहसबाजी के चलते ही यह घटना सामने आई है.

शराब के नशे में धुत थे आरोपी

जिन युवकों ने शिक्षक पर हमला किया, वे युवक शराब के नशे में धुत थे. रात का अंधेरा होने के चलते शव को बूंदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर सुबह मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. मृतक के परिजन गोपाल मीणा ने बताया कि 2 साल पहले सिंती गांव निवासी मनीष कुमार मीणा की थर्ड ग्रेड में सरकारी नौकरी लगी थी. बूंदी जिले के सोधिया की झोपड़ियां नमाना क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनीष की पोस्टिंग थी. जनवरी माह में मनीष की बहादुरपुर निवासी युवती के साथ शादी भी होने वाली थी. मृतक मनीष कुमार मीणा इकलौता बेटा था, जिसकी भी बेहरमी में से हत्या कर दी.

शिक्षक की हत्या से लोग आक्रोशित

परिजनों का कहना है कि शाम को 7:00 बजे परिवार के लोगों से मनीष ढाबे पर खाना खाने के नाम से निकला था. जैसा लोगों से पता चला कि ढाबे पर उसकी किसी युवकों से बहस बाजी हो गई थी. इस बहस बाजी की चलते घटना घटित हुई, लेकिन सारेआम इस प्रकार से एक शिक्षक की हत्या करना समाज में वह शिक्षक समाज में आक्रोश पैदा कर रहा है हमारी मांगे कि जल्द से जल्द हथियारों पर कार्रवाई हो. शिक्षक की हत्या की जानकारी शहर में आग की तरह फैली तो लोगों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर पहुंच गई. बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोग ट्रामा वार्ड के बाहर मौजूद रहे.

एक हाथ टच हुआ और हो गया विवाद

दरअसल, कल रात कोतवाली थाना इलाके में स्थित लंका गेट के नजदीक स्थित एक ढाबे पर झगड़ा हो गया। बूंदी के ही एक कस्बे का रहने वाला सरकारी शिक्षक मनीष मीणा अपने दोस्त सौरभ के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए आया था। इस दौरान वहां पर पहले से ही बैठे कुछ लोगों से विवाद हो गया।  जब मनीष खाना खा रहा था तो उसका हाथ पास ही बैठे एक शख्स से टच हो गया और उसके बाद विवाद हो गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES