Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दराज्यपाल श्री कटारिया ने किया नेहरू गार्डन का निरीक्षण जीर्णोद्धार व...

राज्यपाल श्री कटारिया ने किया नेहरू गार्डन का निरीक्षण जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण कार्य देखा,


राज्यपाल श्री कटारिया ने किया नेहरू गार्डन का निरीक्षण

जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण कार्य देखा,Governor Shri Kataria & Nehru Garden


भावी कार्ययोजना बनाने व शेष कार्य जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

उदयपुर, 7 जुलाई। स्मार्ट हलचल/असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया ने रविवार को फतहसागर झील में अवस्थित नेहरू गार्डन के जीर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया और अब तक पूर्ण किए गए कार्य की प्रगति को देखते हुए शेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

राज्यपाल श्री कटारिया आज दोपहर में शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल, यूडीए आयुक्त राहुल जैन सहित यूडीए के अधिकारियों के साथ नेहरू गार्डन पहुंचे। राज्यपाल श्री कटारिया ने लगभग पूर्ण हो चुके सिविल वर्क व सुदृढ़ीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर तैयार किए गए फुटपाथ, बारादरी, स्थानीय कलाकारों के लिए तैयार किए गए एम्पी थियेटर, जहाजनुमा रेस्टोरेंट और अन्य प्रभागों को देखा और इसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लेपटाॅप पर सिविल कार्यों के बाद किए जाने वाले कार्यों और भावी कार्ययोजना के बारे में भी देखकर जानकारी ली और कहा कि यहां पर ऐसे वृक्षों को लगाया जाए जो यहां के सौंदर्य को और अधिक बढ़ावें और अन्य प्रभागों के विजन को भी न रोक पाए। राज्यपाल श्री कटारिया ने इस मौके पर कार्य पूर्णता पर आम जन के भ्रमण के लिए लगाए जाने वाले टिकट के बारे में भी पूछा और भावी कार्ययोजना के तहत वाटर फिल्म वाले फाउंटेशन स्थापित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा और अन्य ने राज्यपाल को यूडीए द्वारा प्रस्तावित जीेर्णोद्धार व सुदृढ़ीकरण कार्य तथा अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी और बताया कि गार्डन में पानी भर जाने के कारण आवागमन में होने वाली असुविधा को देखते हुए फुटपाथ को ऊंचा किया गया है। शर्मा ने कहा कि सिविल वर्क के बाद हाॅर्टीकल्चर वकर््स को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाएगा और इस गार्डन को सितंबर अंत तक पूर्ण करने के प्रयास किए जाएंगे। निरीक्षण दौरान उपायुक्त जितेन्द्र ओझा, अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, अधिशासी अभियंता निर्मल सुथार प्रणाम कंस्ट्रक्शन के शंकर वरदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES