राकेश मीणा
कोटा |स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार की बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत गुरुवार को गोविंद नगर उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत 45 बालिकाओं को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया गया। साइकिल मिलने से छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला और विद्यालय परिसर खुशी से गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक मीणा, प्रदेश महामंत्री एसटी मोर्चा रहे। वहीं रामलाल टटवाडिया, महामंत्री भाजपा कोटा शहर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर गिरिराज महावर, पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह हाडा, बाबूलाल मीणा, सोहन मीणा एवं मोहनलाल वर्मा भी मौजूद रहे।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार की यह योजना बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। साइकिल मिलने से छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा होगी, ड्रॉपआउट दर में कमी आएगी और बालिकाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य पार्वती गुर्जर ने सभी बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और शिक्षा के प्रति निरंतर जागरूक रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं एवं अभिभावकों ने राज्य सरकार और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


