किशन वैष्णव
शाहपुरा(भीलवाड़ा)
जिला मुख्यालय के खामोर में मंगलवार सुबह गोवंश चराने निकली महिला का शव शाम को राज्यास रोड पर कालबेलियो के झोपड़ियों के पास स्थित नाड़ी में तैरता हुआ मिला।जिसके बाद पानी से ग्रामीणों ने महिला के शव को बाहर निकाला।और पुलिस को सूचित कर फुलिया कलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया और बुधुवार सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द किया।जानकारी के अनुसार खामोर बाजार के नजदीक स्थित मोहल्ले में रहने वाली घिसी पत्नी सोहन कुम्हार (55) रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी अपने पशु लेकर चराने निकली थी दोपहर बाद तक उनके पोते भी उसके पास थे वही शाम होते होते पोते घर चले गए और मृतिका महिला गोवंश चारा रही थी देर शाम करीब 6 बजे पास ही स्थित नाड़ी में महिला का शव देखा तो कुछ ट्रेक्टर चालको को दिखाई दिया जिसके बाद शव को बाहर निकाल परिजनों को सूचित किया।