भीलवाड़ा। कोतवाली थाना पुलिस ने शास्त्रीनगर सर्कल में मारपीट की घटना करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने इस घटना का चौबीस घंटे में खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को धर दबोचा है । मामले के खुलासे के लिए एस पी राजन दुष्यंत के निर्देशानुसार ए एसपी विमलसिंह नेहरा और सीओ सिटी अशोक जोशी भीलवाडा के निर्देशन में 255 जुलाई को शास्त्रीनगर भीलवाडा में मारपीट की घटना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए थानाधिकारी थाना कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। कोतवाली पुलिस के मताबिक प्रार्थी बबलुसिह उर्फ सुर्यप्रताप पिता निवासी समेलिया थाना सिटी कोतवाली भीलवाडा ने रिपोर्ट दी और बताया की गौवंश को कार से टक्कर मारने वालों को उलाहना दिया तो करीब चालीस पचास समुदाय विशेष के लड़को ने जान से मारने की नियत से हमला किया । सबंधित धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपीगणों को चिन्हित किया और मुखबीर सुचना के आधार पर अलग-अलग जगह दबिश दी और हमला करने वाले छः आरोपियों को गिरफतार किया और अन्य की तलाश जारी है।
यह हुए गिरफ्तार
खालिद पुत्र अफजद उम्र 18 साल सोलंकी टॉकिज के पास मोहम्मदी कॉलोनी थाना सिटी कोतवाली भीलवाडा, रमजान पुत्र अब्दुल रउफ उम्र 19 साल निवासी मदीना मस्जिद के पास शास्त्रीनगर, अब्दुल मंसुरी पुत्र लाल मोहम्मद मंसूरी उम्र 20 साल निवासी मस्जिद के पास, मोहम्मदी कॉलोनी, मोहम्मद आदिल उर्फ उमा उर्फ साहिल पुत्र मोहम्मद यासीन उम्र 23 निवासी मस्जिद के पास शास्त्रीनगर, सर्जिल शाह पुत्र अब्दुल वहीद उम्र 20 साल निवासी बोहरों की मस्जिद के पास, थाना भीमगंज, शाहरूख मंसूरी पुत्र मोहम्मद सलीम उम्र 25 साल निवासी सोलंकी टॉकिज के पास मोहम्मदी कॉलोनी शास्त्रीनगर को गिरफ्तार किया ।













