भगवानपुरा ( 14 जनवरी 2021) (श्यामसुंदर सोनी) भगवान पूरा कस्बे में आज मकर सक्रांति के उपलक्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व लक्ष्मी नाथ मित्र मंडल की ओर से पिछले 4 सालों से गोवंश के लिए ग्राम भगवानपुरा मैं से चंदा इकट्ठा गायों को चारा डाला जाता है इसमें भगवानपुरा के सुधीर सोमानी कान सिंह सोलंकी दीपक भंडारी अक्षय व्यास नवीन जागेटिया सूरज सेन विष्णु साहू आयुष सोनी रोहित सोमानी मनीष शर्मा मनीष जैन उपस्थित थे व पूरे गांव में से 6450 रुपए गोवंश के चारे के लिए एकत्रित किए गए