भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
भीलवाड़ा में लगातार हो रही लूट की वारदातें इस बात की पुष्टि कर रही हैं कि अपराधियों में किसी तरह का डर नहीं है और पुलिस की गश्त भी ढीली है। गुरुवार रात पुराना बापूनगर इलाके में एक गाउन पहने बदमाश घर में घुस गया और अकेली सो रही बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। उसने महिला को मारने तक की कोशिश की। बदमाश, घर का लॉकर तोडने में असफल रहा और मौके से भाग गया। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कॉलोनी वाले दहशत में हैं।
परिवार शादी समारोह में, घर में अकेली थी महिला
पुराना बापूनगर निवासी रेखा 58 पत्नी शीतलदास रावानी गुरुवार रात घर में अकेली थी। बाकी परिवारिक सदस्य पास ही चल रही शादी में गए हुए थे। रात करीब एक बजे जब रेखा सो रही थीं, तभी पीछे से बाल कटे हुए एक बदमाश ने गाउन पहनकर घर में घुसपैठ की।
संडासी से हमला और गला दबाकर मारने का प्रयास
बदमाश ने सोती हुई रेखा पर संडासी से दो बार वार किया जिससे वे घायल हो गईं। इसके बाद आरोपी ने उनका गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। यह झपटा पांच से सात मिनट तक चलता रहा।
लॉकर तोडने में नाकाम रहा बदमाश
हमले के बाद बदमाश ने घर में लूट की कोशिश की। उसने लॉकर तोडने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह टूट नहीं पाया। नाकाम रहने पर आरोपी वहां से भाग गया।
महिला की चीख से जागे पड़ोसी
जैसे ही बदमाश भागा रेखा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी चीख सुनकर पड़ोसी सक्रिय हुए और तुरंत शादी स्थल पर जाकर परिवार को सूचना दी। परिजन घर पहुंचे और घायल रेखा को जिला अस्पताल ले गए जहां उन्हें भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल सिंह का कहना है कि महिला के ऊपर हुए हमले के मामले में विशेष टीमें गठित की गई है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है वहीं पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी कर रही है


