बन्शीलाल धाकड़
निम्बाहेड़ा,स्मार्ट हलचल|भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष प्रहलाद उपाध्याय ने बताया कि राजस्थान के चितौड़गढ़ प्रांत में 16 जिलों में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर फसल खराबे एवं किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कृषिमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मुख्य 10 मांगे थी। जिनमें बीमा कम्पनी फसल निकालने के पश्चात् खराबे पर मुआवजा देने के नियम में संशोधन कर खडी फसल में खराबे पर भी मुआवजा देने की मांग थी। स्थानीय पंचायत की समस्याएं, रास्ते चौड़े करने, राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज रास्तो को अतिक्रमण मुक्त कर डामरिकरण,गो अभयारण्य विकसित करने,फसलों पर लाभकारी मुल्य देने, जैसी समस्याओं पर था। ग्राम पंचायत प्रभारियों ने विभिन्न पंचायत मुख्यालय पर ज्ञापन दिया। ग्राम पंचायत केली पर लालचंद प्रजापत, ग्राम पंचायत गादोला पर सुनिल कुमावत, ग्राम पंचायत बडौली माधोसिंह पर मुकेश मेनारिया, ग्राम पंचायत अरनोदा पर सत्यनारायण शर्मा, ग्राम पंचायत बागरेडा मामादेव पर कंवर लाल धाकड़, ग्राम पंचायत मिन्नाणा पर चांदमल खोईवाल, पारसमल पाटीदार, ग्राम पंचायत किशनपुरा पर ख्याली लाल पुरबिया ग्राम पंचायत मांगरोल पर राधे श्याम सुथार ग्राम पंचायत बरडा बोररखेडी पर सागर गायरी ग्राम पंचायत नरसींगढ पर गोपाल बंजारा, ग्राम पंचायत अरनिया जोशी में हरिश धाकड़ एवं जावदा सहित अन्य पंचायत मुख्यालय पर किसान भाईयों की उपस्थिति में ज्ञापन दिया गया।