गंगापुर – ग्राम पंचायत नादंसा में ग्राम सेवा शिविर में गोद भराई रस्म का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम साथीन मंजू पारीक द्वारा किया गया। शिविर में विधायक लादू लाल पिपलिया द्वारा आवेदन व समस्याओं को निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में नामांतरण खोले गए, जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए, चिकित्सा विभाग द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस मौके पर सहाड़ा तहसीलदार वीरेंद्र सिंह, विकास अधिकारी रितेश जैन, नायब तहसीलदार, प्रशासक चंदा देवी जाट, ग्राम विकास अधिकारी पुनम जीनगर, रमेश जीनगर,
उमा श्रोत्रिय, रेखा सालवी, रोशन देवी वैष्णव, रेखा लोहार सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे।
वहीं शिवरति ग्राम पंचायत में शिविर के दौरान विधायक लादू लाल पिपलिया ने ग्रामीणों को पट्टे, अनाज के किट, चिकित्सा प्रमाण पत्र वितरण किए। इस दौरान प्रशासक भेरूलाल गाडरी सहित ब्लॉक के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।


